छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 350 खिलाड़ी लेंगे भाग, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने तैयारियों का लिया जायजा

छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 350 खिलाड़ी लेंगे भाग, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर | 28 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की प्रारंभिक तैयारियों का जायजा लेने रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा स्थित प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी एवं सचिव डीकेश टंडन के साथ उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी गई। समिति ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 350 खिलाड़ी भाग लेने रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

प्रतियोगिता में पैरा खिलाड़ियों के लिए भाला फेंक, तवा फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद सहित 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता भी इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगी।

नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा एवं खेल व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने पैरा खिलाड़ियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Read More: रायपुर के श्री बालाजी विद्या मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने मोहा मन


Related Articles