रायपुर के श्री बालाजी विद्या मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रायपुर के श्री बालाजी विद्या मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रायपुर | रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में श्री बालाजी विद्या मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता पाठ एवं देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। संगीत शिक्षक रजत दत्ता के नेतृत्व में प्रस्तुत सुमधुर देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जी. स्वामी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है और शीघ्र ही विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर के. एस. आचार्युलु ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा, खेल एवं संगीत की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा संस्था द्वारा निरंतर सुविधाओं के विस्तार का प्रयास किया जा रहा है। मोहन के. नायडू ने खेल शिक्षक उमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा खेलकूद में हासिल की जा रही उपलब्धियों की सराहना की। टी. श्रीनिवास रेड्डी ने अनुशासन को जीवन की सफलता की कुंजी बताते हुए सभी को अनुशासित रहने का संदेश दिया, जबकि के. विजय कुमार ने विद्यार्थियों से अभिभावकों एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की अपील की।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागिता निभाने, संविधान के मूल्यों का पालन करने तथा जिम्मेदार नागरिक बनकर कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में खेल शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

समारोह का समापन सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा” के गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More : दुर्ग पॉवर कंपनी मुख्यालय में गूंजा राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिला खास सम्मान


Related Articles