दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर उन्होंने देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अभियंता खंडेलवाल ने पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष महोदय के संदेश का वाचन करते हुए विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिला सम्मान
समारोह के दौरान दुर्ग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्युत विभाग के 12 कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, रजत पदक एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मचारियों में कार्यालय सहायक श्रेणी-1 आलोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता परमेश्वर, ज्योत्सना राव एवं अंजली ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप कुमार वैष्णव, परीक्षण सहायक श्रेणी-1 हीराधर प्रसाद साहू, कार्यालय सहायक श्रेणी-3 नोमेश कुमार साहू, दफ्तरी भागी राम, लाइन सहायक श्रेणी-2 लक्ष्मीनारायण पटेल, परिचारक श्रेणी-1 लाइन संतोष साहू, तकनीशियन वितरण राकेश दुबे तथा कार्यालय सहायक श्रेणी-1 श्वेता राव शामिल रहे।
राजस्व प्रबंधन और सोलर पैनल स्थापना में दुर्ग संभाग अव्वल
कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया गया कि पावर कंपनी मुख्यालय द्वारा दुर्ग संभाग को सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन संभाग के रूप में सम्मानित किया गया है। वहीं बोरसी जोन में पदस्थ सहायक अभियंता डिलेन्द्र कुमार देशमुख को अपने जोन में सर्वाधिक उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल स्थापना के लिए पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं
समारोह के दौरान कर्मचारियों ने गीत एवं भाषण के माध्यम से देशभक्ति की भावनाएं व्यक्त कीं। साथ ही शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कैरम एकल प्रतियोगिता में अजित देवांगन प्रथम एवं बी.एस. राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे। युगल कैरम प्रतियोगिता में अजित देवांगन एवं अमित शर्मा की जोड़ी विजेता बनी, जबकि बी.एस. राजपूत एवं शकुंतला कारक उपविजेता रहे। महिला कैरम एकल में शकुंतला कारक विजेता एवं अनिता रोही उपविजेता रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में मनीष ठाकुर विजेता तथा राजेश गोपाल गुप्ता उपविजेता रहे।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
सम्मानित कर्मचारियों को मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता हर्ष कुमार मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस. मनोज, आर.के. मिश्रा, जे. जगन्नाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

