दोस्त, मारपीट और मौत..ऋषि निर्मलकर के पीएम रिपोर्ट ने जो बताया, उससे दहल उठा दुर्ग, जानें पूरा मामला

दोस्त, मारपीट और मौत..ऋषि निर्मलकर के पीएम रिपोर्ट ने जो बताया, उससे दहल उठा दुर्ग, जानें पूरा मामला

दुर्ग। कसारडीह, दुर्ग निवासी युवक ऋषि निर्मलकर की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सोमवार रात की है। फिलहाल मामले में आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार यह घटना 20 जनवरी 2026 की है। मृतक ऋषि निर्मलकर को उसके दोस्त दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच अपने साथ लेकर गए थे। इसी दौरान इंदिरा मार्केट, दुर्ग पहुंचने पर तीन युवकों द्वारा ऋषि के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मारपीट की घटना के बाद ऋषि किसी तरह घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण आपसी लेनदेन था। घटना के दो दिन बाद ऋषि की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने 22 जनवरी की रात उसे भिलाई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सबसे पहले मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सिटी कोतवाली थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 0048/26 के तहत धारा 103-BNS एवं 3(5)-BNS में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Read More : उतई नगर पंचायत के सफाई दरोगा विनोद ध्रुव को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान, निष्ठा और ईमानदारी के कार्य की हुई सराहना


Related Articles