लोरमी (मुंगेली)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत लोरमी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुंगेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी और बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना लोरमी पुलिस ने अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब परिवहन और बिक्री कर रहे ग्राम ढोलगी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
नाकाबंदी में पकड़े गए आरोपी
दिनांक 25 जनवरी 2026 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लोरमी पुलिस ने ग्राम रेहुंटा स्कूल के पास नाकाबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल सिंह ध्रुव पिता गौकरण ध्रुव उम्र 48 वर्ष, परमानंद ध्रुव पिता रामावतार ध्रुव उम्र 39 वर्ष ग्राम ढोलगी, थाना लोरमी, जिला मुंगेली बताया।
61 पाव देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त
तलाशी के दौरान आरोपी कमल सिंह ध्रुव के कब्जे से एक लाल रंग के थैले में रखी 61 पाव देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 मिलीलीटर), कुल 10.980 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,880 है, बरामद की गई।
वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त होंडा एसपी मोटरसाइकिल (CG 09 JK 7928), जिसकी कीमत लगभग ₹30,000 आँकी गई है, को भी पुलिस ने जब्त किया।
वैध दस्तावेज नहीं कर सके प्रस्तुत
पुलिस द्वारा आरोपियों से शराब रखने एवं परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद गवाहों की उपस्थिति में शराब और मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर लिया गया।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 28/26, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव एवं थाना लोरमी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Read More : MP प्रमोशन में आरक्षण: हाईकोर्ट ने नई पॉलिसी पर सरकार से किए सवाल, 3 फरवरी को अगली सुनवाई

