WhatsApp के लिए देने होंगे पैसे! Free नहीं रहेगा ये फीचर, Meta ने खोजा कमाई का नया तरीका

WhatsApp के लिए देने होंगे पैसे! Free नहीं रहेगा ये फीचर, Meta ने खोजा कमाई का नया तरीका

WhatsApp Latest Update: नई दिल्ली। WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। मेटा अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए पेड सर्विस शुरू करने वाला है। हाल ही में इस फीचर को बीटा अपडेट में देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2009 में लॉन्च हुआ यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब यूजर्स के लिए फ्री नहीं रहेगा। हालांकि, जिस समय वॉट्सऐप लॉन्च हुआ था उस समय पहले साल के लिए यह फ्री था। इसके बाद 55 रुपये सालाना चार्ज की घोषणा की गई थी। हालांकि, बाद में यह ऐप पूरी तरह फ्री-टू-यूज हो गया।

फ्री नहीं रहेगा WhatsApp?
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह इसमें भी सब्सक्रिप्शन फीचर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। वॉट्सऐप स्टेटस में इस पेड फीचर को स्पॉट किया गया है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स को बिना विज्ञापन के स्टेटस स्क्रॉल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। बता दें यह फीचर फिलहाल ट्रायल वर्जन में स्पॉट किया गया है। यूट्यूब की तरह ही यूजर को इसमें अपने कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस को देखने के लिए पैसे देने होंगे वरना पहले विज्ञापन देखना होगा, इसके बाद ही वो किसी के स्टेटस को देख पाएंगे।

Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप को भी मॉनीटाइज करने की कोशिश की है, ताकि इस ऐप को चलाने के लिए लगने वाला खर्च यूजर्स से वसूला जा सके। वॉट्सऐप के इस समय भारत में 80 करोड़ के करीब यूजर्स हैं। वहीं, ग्लोबली करीब 2.8 अरब यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मेटा अपने इस पेड फीचर के जरिए अच्छी कमाई कर सकता है।

पिछले साल से वॉट्सऐप के स्टेटस और चैनल व्यूज के लिए विज्ञापन लाए जाने पर काम किया जा रहा है। इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, यह फीचर सभी देशों में लागू नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर को वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन 2.26.3.9 में देखा गया है। इसमें पेड ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल के कोड्स देखे गए हैं। हालांकि, इस पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल को कैसे इंट्रोड्यूस किया जाएगा, यह अभी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है।


Related Articles