SECL मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया, सीएमडी हरीश दुहन ने किया ध्वजारोहण

SECL मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया, सीएमडी हरीश दुहन ने किया ध्वजारोहण

77th Republic Day बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। वसंत विहार खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने किया ध्वजारोहण और भव्य परेड की सलामी ली।

समारोह के दौरान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक दुहन ने मुख्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसईसीएल राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अपने संबोधन में दुहन ने कहा कि एसईसीएल ने न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि गेवरा खदान एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान है, जो एसईसीएल की तकनीकी प्रगति, कार्यकुशलता, संगठनात्मक क्षमता और मजबूत टीम भावना का प्रमाण है।

कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी संचालन एवं योजना/परियोजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष शशि दुहन एवं उनकी टीम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Read More : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के दो हथियार डम्प ध्वस्त


Related Articles