CG Naxal Operation : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के दो हथियार डम्प ध्वस्त

CG Naxal Operation : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के दो हथियार डम्प ध्वस्त

CG Naxal Operation : सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित पालागुड़ा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए दो हथियार डम्प पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपयोग का सामान बरामद किया है।

यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पालागुड़ा कैंप से दक्षिण दिशा में स्थित घने जंगल क्षेत्र में अंजाम दी गई। ऑपरेशन का नेतृत्व एफ/150 कंपनी के चीता रौशन कुमार झा एवं जी/150 कंपनी के चीता अजय कुमार ने किया। पूरी कार्रवाई की निगरानी 150वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला द्वारा की गई।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में बने दो नक्सली ठिकानों से हथियार डम्प बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन ठिकानों का उपयोग नक्सलियों द्वारा हथियार रखने, निर्माण करने और विस्फोटक सामग्री तैयार करने के लिए किया जा रहा था।

इस संयुक्त ऑपरेशन में क्यूएटी/150 टीम की भी अहम भूमिका रही। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिली है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियान आगे भी इसी तरह लगातार जारी रहेगा।

Read More : गणतंत्र दिवस के दिन शराब बेचते महिला समेत 7 गिरफ्तार, कोई क्रिकेट ग्राउंड के पास तो कोई धान खरीदी केंद्र के पास खोज रहे थे ग्राहक


Related Articles