IND vs NZ HIGHLIGHTS: 10 ओवर में ही भारत ने जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया

IND vs NZ HIGHLIGHTS: 10 ओवर में ही भारत ने जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया

IND vs NZ HIGHLIGHTS: भारत ने रविवार को तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एकतराफ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर 10वें ओवर में ही 155 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 68 और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाया।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके। उन्हें मैट हेनरी ने क्लीन बोल्ड किया। ईशान किशन 13 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। कॉनवे दो गेंद में एक रन ही बना सके। हर्षित राणा ने कॉनवे को 5वीं बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हार्दिक पांड्या ने रविंन रविंद्र को पवेलियन भेजा। रविंद्र 5 गेंद में 4 रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड किया। साइफर्ट ने 11 गेंद में 12 रन बनाए।

मार्क चैपमन 23 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। फिलिप्स और चैपमन के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। डेरिल मिचेल 8 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंद में 48 रन बनाए। जैमीसन तीन और हेनरी एक रन ही बना सके। जैकब डफी ने 4 और सोढ़ी ने दो रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, रवि बिश्नोई-हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए।


Related Articles