रायगढ़ के सरकारी स्कूल में निकला रसल वाइपर, सांप को देख डर से सहम गए बच्चे, सर्परक्षक टीम ने किया रेस्क्यू

रायगढ़ के सरकारी स्कूल में निकला रसल वाइपर, सांप को देख डर से सहम गए बच्चे, सर्परक्षक टीम ने किया रेस्क्यू

रायगढ़ जिला में विषैले और बिना जहर वाले कई प्राजाति के सांप देखे जाते हैं। जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल में एशिया के सबसे जहरीले सांप को देखकर स्कूली बच्चे डर गए। जिसके बाद इसकी सूचना सर्परक्षक टीम को दी गई। ऐसे में सर्परक्षक के सदस्य मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

शहर से तकरीबन 7-8 किमी दूर कोतरलिया प्राथमिक स्कूल में हर दिन की तरह स्कूल संचालित हो रहा था। यहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे थे। तभी स्कूल के एक कमरे में सांप को देखा गया।

इससे बच्चे डर गए और इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों को दी गई। तब स्कूल के स्टाप उसे बाहर निकालने का प्रयास किए, लेकिन उसके फुंकार से वे भी डर रहे थे। ऐसे में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा मामले की जानकारी सर्परक्षक समिति को दी। जहां समिति के उपाध्यक्ष रवि मिरी, किशन और विक्की सांप के रेस्क्यू करने पहुंचे।

सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

इस दौरान सांप एक खाली कमरे में ही था। उसके बाद किसी तरह उसे पकड़कर डिब्बे में बंद किया और उन्होंने स्कूल स्टाप समेत बच्चों को बताया कि यह रसल वाइपर है। यह एशिया का सबसे जहरीला सांप होता है। जिसके बाद उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।


Related Articles