छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र द्वारा ऊर्जा संरक्षण और विद्युत सुरक्षा को लेकर एक विशेष ओपन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
इस रचनात्मक प्रतियोगिता का उद्देश्य आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व, अक्षय ऊर्जा स्रोतों और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रतिभागी अक्षय ऊर्जा स्रोत, ऊर्जा संरक्षण या विद्युत सुरक्षा विषयों में से किसी एक विषय पर अपनी पेंटिंग बना सकते हैं।
सभी आयु वर्ग के लिए खुली प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली है, जिसमें बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को पेंटिंग से संबंधित सभी सामग्री जैसे कागज, रंग और ब्रश स्वयं उपलब्ध कराने होंगे।
पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि
दुर्ग जिले के प्रतिभागी अपनी तैयार पेंटिंग सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर नाका में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डूम्भरे (मोबाइल: 9300903159) के पास जमा कर सकते हैं। बेमेतरा जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता पूनम महिलांगे (मोबाइल: 7987976347) के पास एवं बालोद जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता पी. आर. ठाकुर (मोबाइल: 8085518233) के पास पेंटिंग जमा कर सकते हैं। पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार और प्रमाण-पत्र
प्रतियोगिता के समापन के बाद विशेषज्ञ समिति द्वारा श्रेष्ठ पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी जाएगी।
सीएसपीडीसीएल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बिजली बचत और सुरक्षित उपयोग का संदेश जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।

