राजपुर में 22 जनवरी को माता पहुंचनी, इस दिन होगा वार्षिक देव मेला, अंतिम चरण में तैयारियां

राजपुर में 22 जनवरी को माता पहुंचनी, इस दिन होगा वार्षिक देव मेला, अंतिम चरण में तैयारियां

नगरी। विकासखंड नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ माता पहुंचनी एवं वार्षिक देव मेला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार माता माता पहुंचनी का आयोजन 22 जनवरी 2026 को तथा वार्षिक देव मेला 23 जनवरी 2026 को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा। आयोजन को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

राजकुमार वट्टी, देव समिति अध्यक्ष धनराज मरकाम, ग्राम पंचायत सरपंच उत्तम नेताम, ग्राम पटेल गिरधर सिंह वट्टी सहित समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

माता पहुंचनी के अवसर पर देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना, पारंपरिक गीत-संगीत एवं धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। ग्रामीणजन माता को अर्पण कर गांव की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए महिला-पुरुष सामूहिक रूप से सहभागिता कर रहे हैं।

23 जनवरी को वार्षिक देव मेला

वार्षिक देव मेला के दिन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मेले में पूजा-अर्चना के साथ-साथ झूले, दुकानें और ग्रामीण उत्पादों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं और बच्चों को विशेष आनंद मिलेगा।

देव मेला की विशेष आकर्षण के रूप में 23 जनवरी की रात 9 बजे से नयापारा बेलरगांव की लोक संध्या पार्टी द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। लोक कलाकार छत्तीसगढ़ी लोक गीत, नृत्य एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रामवासियों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता पहुचानी एवं वार्षिक देव मेला में सहभागिता कर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं।


Related Articles