दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच, रायपुर में आयोजित होगी 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच, रायपुर में आयोजित होगी 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

रायपुर। पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 28, 29 और 30 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा (रायपुर) में किया जाएगा।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

हर वर्ग की प्रतिभा को आगे बढ़ाना हमारा उद्देश्य: आकाश तिवारी

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। दिव्यांग खिलाड़ी भी खेल के क्षेत्र में प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें उचित मंच और संसाधन देना जरूरी है।”

विभिन्न खेल स्पर्धाओं का होगा आयोजन

प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स की कई स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर
  • 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़
  • लंबी कूद, ऊंची कूद
  • गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक सहित अन्य खेल शामिल हैं।

विभिन्न कैटेगरी और आयु वर्ग

यह प्रतियोगिता T-11, T-12, T-13, T-40, T-41, T-42, T-44, T-45, T-46, T-47 और T-54 श्रेणियों (दृष्टिबाधित एवं अस्थिबाधित वर्ग) में आयोजित की जाएगी।

आयु वर्ग के अनुसार—

  • सब जूनियर: 8 से 15 वर्ष
  • जूनियर: 15 से 20 वर्ष
  • सीनियर: 21 वर्ष से ऊपर

300 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में 300 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा 50 अटेंडर, टीम मैनेजर, 50 से अधिक ऑफिशियल, कोच, वालेंटियर एवं सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे। सभी प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।

खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

इस भव्य और रंगारंग खेल आयोजन में शामिल सभी खिलाड़ियों को नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी की ओर से आकर्षक पुरस्कार और उपहार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, डिकेंस टंडन, सचिव किशनलाल, विभीषण निषाद, हारून बेग सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Read More : “बेटा बचाओ, बेटा पढ़ाओ” पर जोर, दुर्ग सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करने की कही बात


Related Articles