Sai Cabinet Meeting: अब खून जांच के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, अस्पतालों में बढ़ेंगे लैब, साय कैबिनेट में आबकारी-नीति पर भी लगी मुहर

Sai Cabinet Meeting: अब खून जांच के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, अस्पतालों में बढ़ेंगे लैब, साय कैबिनेट में आबकारी-नीति पर भी लगी मुहर

रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में CM हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई। मीटिंग में नई आबकारी नीति‌ को मंजूरी मिली है। नई आबकारी नीति में बार नीति, अहाता नीति और शराब दुकानों के संचालन को लेकर मापदंड तय किए गए हैं। इससे संबंधित सभी कार्रवाई के लिए विभाग को अधिकृत किया गया है।

साथ ही आईटी और तकनीकी स्टार्ट-अप के क्षेत्र में भी कई फैसले लिए गए हैं। नवा रायपुर में हाई क्वॉलिटी के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को 40 एकड़ जमीन 90 साल के लिए लीज में देने का फैसला किया गया है। SVKM फिलहाल 30 से अधिक संस्थान संचालित कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी फैसले लिए गए हैं। इनमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब बढ़ाने की मंजूरी मिली है। इससे जांच की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

नवा रायपुर में उद्यमिता केन्द्र की स्थापना होगी

इस साथ ही कैबिनेट बैठक में मंत्री परिषद ने नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना के लिए STPI के साथ एमओयू का फैसला किया है। इससे राज्य में आईटी और तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा मिलेगा। STPI के 68 केन्द्र हैं, जिनमें से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में हैं। STPI के ये केन्द्र आगामी 3-5 साल में 133 स्टार्ट-अप्स को समर्थन देंगे। एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विकास केन्द्र भी स्थापित करेंगे। हर साल 30-40 हार्डवेयर स्टार्टअप और MSME को मदद करेगा।


Related Articles