रानीतराई में निषाद समाज की जयंती समारोह एवं आमसभा संपन्न, युवा पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना का दिया संदेश

रानीतराई में निषाद समाज की जयंती समारोह एवं आमसभा संपन्न, युवा पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना का दिया संदेश

रानीतराई। निषाद समाज कौही पाली और स्थानीय समाज के तत्वाधान में आयोजित भक्त शिरोमणी गुहा निषाद राज जयंती समारोह एवं आमसभा में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, कलश यात्रा और सत्यनारायण पूजा से किया गया। मुख्य अतिथि नारायण निषाद (अध्यक्ष निषाद समाज कोही किकिरमेटा) और अध्यक्ष डॉ. बुधराम विनायक (अध्यक्ष निषाद समाज कौही पाली) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशेष अतिथि बिसौहा राम निषाद, खोरबाहरा राम निषाद, केजु राम निषाद सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि आशीष वर्मा रहे। अध्यक्षता देवकुमार निषाद (अध्यक्ष निषाद समाज तहसील पाटन) ने की। समारोह में अशोक साहू (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष), राजेश ठाकुर (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर), हेमू सोनकर (उपसरपंच) और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।

पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा ने युवाओं को सामाजिक रीति-रिवाजों और संस्कारों के महत्व पर बल देते हुए शिक्षा और संस्कृति के साथ जीवन जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण भी रहा, जब विधायक कुंवर सिंह निषाद को सम्मान और उचित राजनीतिक समर्थन देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सामाजिक परिचर्चा के दौरान समाज हित, शिक्षा, संस्कार और एकता पर विचार विमर्श हुआ। विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू ने समाज को ‘एक गंगा’ बताते हुए सभी पाप धूल जाने का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर अनुराधा बिनायक, दशोदा निषाद, डोमन विनायक, नरोत्तम निषाद, बेनीराम विनायक, सावंत, मनीराम, दुकालूराम निषाद, भोजराम, सुखदेव निषाद, सरोज भीषम निषाद, लता संतराम निषाद, रीना राकेश निषाद, भविष्य जैन, केदार वर्मा, लक्ष्मीनारायण गंजीर, अशोक साहू, भोज रघुवंशी, लोकेश साहू, चैन निषाद, जगत निषाद, पोषण निषाद, मानसिंह साहू, बसंत निषाद, दुलारी निषाद, बिरझा निषाद, हितेश्वरी निषाद, भीषम निषाद, दुर्गेश निषाद, भागवत, करण, परमेश्वर निषाद सहित कौही पाली के सभी ग्रामवासी और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Read More : धान घोटाले के खिलाफ दुर्ग में कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्रियों की निकाली बारात, CM के नाम कलेक्टर को सौंपा मुसवा


Related Articles