गरियाबंद। गरियाबंद में सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले एक अश्लील आयोजन पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मैनपुर-उरमाल क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रशासन के अनुसार, आयोजन की आड़ में खुलेआम अश्लील गतिविधियां प्रस्तुत की गईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुए। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई। इस प्रकरण में एसडीएम और कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही है। कलेक्टर स्तर पर प्रशासनिक जांच जारी है, वहीं पुलिस ने आयोजकों और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजकों ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक बताकर अनुमति ली थी, लेकिन मौके पर जो गतिविधियां हुईं, वे पूरी तरह कानून और सामाजिक मर्यादा के विरुद्ध पाई गईं। इसी आधार पर आरोपियों पर आईपीसी की धारा 296 एवं 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि समाज में अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और भविष्य में ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जबकि प्रशासनिक जांच लगातार जारी है।
Read More : CG Naxal Encounter : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 4 महिला समेत 6 नक्सली ढेर, कमेटी चीफ दिलीप भी मारा गया

