दुर्ग। छत्तीसगढ़ के जिला बालोद अंतर्गत ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी में दुर्ग जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय आयोजन में दुर्ग जिले से कुल 206 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई, जिनमें 84 रोवर, 85 रेंजर, 22 स्काउटर और 15 गाइडर शामिल रहे।
जम्बूरी में दुर्ग जिला टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 9 ‘ए’ ग्रेड और 6 ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किए। यह सफलता जिला अध्यक्ष जिला संघ दुर्ग एवं सह राज्य आयुक्त (रोवर) अशोक देशमुख, जिला उपाध्यक्ष सुनीता संजय बोहरा, जिला मुख्य आयुक्त जीत यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट अरविन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में संभव हो सकी। आयोजन के दौरान नोडल अधिकारी प्रदीप महिलांगे, सहायक नोडल अधिकारी श्रवण सिन्हा और लिंक अधिकारी तनवीर अकील ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जम्बूरी के एरिना क्षेत्र में दुर्ग जिले द्वारा लगाए गए फूड प्लाजा ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया, जिसे प्रतिभागियों और अतिथियों ने खूब सराहा। इस सफल प्रस्तुति में डीटीसी स्काउट नीरज साहू (जम्बूरी प्रभारी, रोवर विंग), डीओसी गाइड अमीता हरमुख (जम्बूरी प्रभारी, रेंजर विंग), जिला सचिव आनंद राम बघेल, डीटीसी सरस्वती गिरिया सहित जिला टीम के अनेक सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
राष्ट्रीय स्तर के इस सफल आयोजन में सहभागिता और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा तथा जिला संगठन आयुक्त बालक दास राऊत ने सभी रोवर-रेंजर, सीनियर स्काउट-गाइड और यूनिट लीडर स्काउटर-गाइडर को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

