रायपुर जा रहे सत्संग यात्रियों की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, बलौदाबाजार में ट्रेलर से जोरदार टक्कर, हादसे में 6 घायल

रायपुर जा रहे सत्संग यात्रियों की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, बलौदाबाजार में ट्रेलर से जोरदार टक्कर, हादसे में 6 घायल

बलौदाबाजार जिले में रविवार सुबह एक स्कॉर्पियो और ट्रेलर की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर मल्लिन नाला के पास डोटोपाड क्षेत्र में हुई। घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला लवन थाना क्षेत्र का है। घटना सुबह लगभग 8 बजे हुई। कसडोल नगर के वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले पांच पुरुष और एक महिला सहित कुल छह लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रायपुर में एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मल्लिन नाला के पास स्कॉर्पियो का अगला बायां टायर अचानक फट गया।

इससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया बचाव कार्य

हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन के अंदर फंस गया था। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही लवन थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों का इलाज जारी

सभी 6 घायलों को तत्काल बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, 2 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लवन स्थित उन्नत चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।

उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि अन्य 4 घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लवन थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Read More : पढ़े-लिखों को 8वीं पास ने लगाया करोड़ों का चूना! खुद को इस चीज़ का एडवाइजर’ बताकर लगा दिया 1 करोड़ का फटका


Related Articles