रायपुर में बार से निकले युवक से लूट, स्कूटी सवार तीन आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

रायपुर में बार से निकले युवक से लूट, स्कूटी सवार तीन आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

रायपुर में बार से निकले युवक से स्कूटी सवार तीन आरोपियों ने मारपीट करके 7300 रुपए नकद और मोबाइल लूट लिया। युवक ने मामले की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित का नाम अभिषेक कुमार पांड़े बताया है।

अब पढ़ें क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह चंगोराभाठा डीडी नगर इलाके में रहता है। 14 जनवरी की रात वह डीडी नगर स्थित कोराके बार में शराब पीने गया था। रात करीब 12:10 बजे जब वह बार से बाहर निकला, तो बाहर खड़े दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से पैसे और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

अब पढ़े पुलिस ने क्या कहा

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने डीडी नगर इलाके में हुई घटना के बारे में बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

2025 में 2 करोड़ की लूट

साल 2026 में यह लूट की पहली घटना है। वहीं, साल 2025 में रायपुर जिले में लूट की कुल 71 घटनाएं हुई थी। इन मामलों में आरोपियों ने पीड़ितों से करीब 2 करोड़ 1 लाख 42 हजार 620 रुपए की संपत्ति लूटी थी।

पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई करते हुए 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 62 लाख 7 हजार 687 रुपये की लूटी गई संपत्ति बरामद की है।


Related Articles