दुर्ग। ग्राम सांकरा में श्री शिव-शक्ति युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में दो दिवसीय देवी जसगायन एवं झांकी प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शनिवार 17 जनवरी 2026 एवं रविवार 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र की लोक-संस्कृति, आस्था और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम आदि शक्ति मां शीतला की असीम कृपा से ग्राम सांकरा की पावन धरा पर संपन्न होगा, जिसमें आसपास के जिलों से कलाकार एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

17 जनवरी 2026 को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति मोरध्वज मोनू साहू, अमलेश्वर के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू, प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस सोमन लाल ठाकुर, कांग्रेस नेता टी.आर. पटेल, शिव नारायण ताम्रकार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मुख्य एवं विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही लोढ़ी समाज, साहू समाज, कांग्रेस संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

18 जनवरी 2026 को कार्यक्रम का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, प्रदेश मंत्री भाजपा जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र कौशिक, जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जिला पंचायत सभापति कल्पना साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में अमलेश्वर मंडल महामंत्री कैलाश यादव, लोढ़ी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक, सांसद प्रतिनिधि फेराराम धीवर, युवा मोर्चा, पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से देवी जसगायन, झांकी एवं लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को बढ़ावा दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को भी एक बड़ा मंच प्रदान करेगा। नवयुवक शीतल संत समाज एवं समस्त ग्रामवासी सांकरा की ओर से क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए और छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति का आनंद लें।

