रायपुर। राजधानी रायपुर के डेंटल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। स्टाइपेंड (मानदेय) में बढ़ोतरी सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 300 से अधिक छात्र कॉलेज परिसर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
डेंटल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार को ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी उपेक्षा के चलते छात्रों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
छात्रों द्वारा शुरू की गई तीन दिवसीय हड़ताल के कारण कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। इसके साथ ही मरीजों को भी इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि वर्तमान में मिलने वाला स्टाइपेंड उनकी मेहनत और बढ़ती महंगाई के मुकाबले बेहद कम है।
आंदोलनरत छात्रों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और उग्र रूप दिया जाएगा।

