रायपुर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला, टिकट के लिए उमड़ी भीड़, लाइव मैच देखने के लिए उत्साहित दिखे क्रिकेट प्रेमी

रायपुर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला, टिकट के लिए उमड़ी भीड़, लाइव मैच देखने के लिए उत्साहित दिखे क्रिकेट प्रेमी

India-New Zealand T20 Match: रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, वैसे ही शहर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र और क्रिकेट फैंस टिकट काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन टिकट की होड़

आयोजकों के अनुसार मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं स्टूडेंट्स के लिए विशेष टिकटों की बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू की गई। छात्रों के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये तय की गई है। नियम के तहत एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का लुत्फ उठा सकें।

इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्टूडेंट टिकट बिक्री की जानकारी मिलते ही इंडोर स्टेडियम के बाहर सुबह से ही छात्रों की लंबी लाइन लग गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

पहले चरण में आधे घंटे में बिके 12 हजार टिकट

मैच को लेकर दर्शकों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार शाम पहले चरण की टिकट बिक्री में करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए। आयोजकों का कहना है कि यह आंकड़ा साफ तौर पर बताता है कि रायपुर में क्रिकेट को लेकर कितना जबरदस्त क्रेज है।

स्टैंड और प्रीमियम टिकट की पूरी जानकारी

दर्शकों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टिकट उपलब्ध कराए गए हैं। Upper 2 और Upper 4 स्टैंड के टिकट 2,000 रुपये में रखे गए हैं। Lower 2, 4, 7, 9 और Upper 1, 5, 6, 10 स्टैंड के टिकट 2,500 रुपये के हैं। वहीं Lower 5 और Lower 6 के टिकट 3,000 रुपये तथा Lower 10A और 10B के टिकट 3,500 रुपये में मिल रहे हैं।

प्रीमियम कैटेगरी में Silver टिकट 7,500 रुपये, Gold 10,000 रुपये और Platinum 12,500 रुपये में उपलब्ध हैं, जिनमें बुफे की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा Corporate Box के टिकट 25,000 रुपये रखे गए हैं।

पहली पारी के बाद एंट्री पर रोक

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ CSCS ने साफ किया है कि पहली इनिंग समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में दर्शकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। संघ ने यह भी बताया कि कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए टिकट के साथ रेट लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

स्टेडियम में ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार

यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह टी-20 मैच बेहद रोमांचक होगा, इसलिए वे इसे स्टेडियम में बैठकर लाइव देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


Related Articles