Gold-Silver Rate: 15 जनवरी को और बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी तेज, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate: 15 जनवरी को और बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी तेज, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate Today: नई दिल्ली। देश में सोना और महंगा हो चला है। 15 जनवरी की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड बढ़कर 144160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई में कीमत 144010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4640.13 डॉलर प्रति औंस पर है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों का गोल्ड रेट…

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 144160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 132160 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 132010 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 144010 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 144010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 132010 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ताजा मांग से सोने में उछाल है। ईरान में बढ़ती अशांति और रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहने से भू-राजनीतिक चिंताएं भी फिर से बढ़ी हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में और कटौती करने के लिए मजबूर होने की बढ़ती उम्मीदें भी सोने-चांदी में तेजी की एक वजह है। अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की है।

चांदी की कीमत

सोने की ही तरह चांदी में भी तेजी है। 15 जनवरी की सुबह देश में चांदी की कीमत 290100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में हाजिर भाव ने पहली बार 91 डॉलर प्रति औंस का मार्क क्रॉस किया है और 91.56 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर है।


Related Articles