रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियम लीग (एनपीएल) 2026 के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबलों का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा और गुरु खुशवंत साहेब के करकमलों से हुआ।
उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्तित्व को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने अपने शासकीय सेवा काल को याद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शासकीय सेवकों के मनोबल और कार्यक्षमता में वृद्धि करते हैं। वहीं गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि नवा रायपुर प्रीमियम लीग जैसे आयोजन शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। दोनों अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
दूसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने संचनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग को 8 रनों से हराया। खेल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम 5 विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी। योगराज को 29 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में आबकारी विभाग और स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने रहे। आबकारी विभाग ने 3 विकेट पर 52 रन बनाए, जिसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने 3 विकेट खोकर 57 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। वेद प्रकाश को 33 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में वन विभाग ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) को 92 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनआरडीए की टीम 9 विकेट खोकर केवल 33 रन ही बना सकी। इस मैच में विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
चौथे मुकाबले में उच्च शिक्षा विभाग और क्रेडा के बीच खेला गया। उच्च शिक्षा विभाग ने 9 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। जवाब में क्रेडा ने 7 विकेट खोकर 39 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। फरेहा को 10 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा, सह संयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज, महासचिव संचित शर्मा सहित लोकेश वर्मा और महेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंपायर के रूप में देवाशीष दास, अमित शर्मा और दामोदर ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि स्कोरिंग रमन और कॉमेंट्री सुनील उपाध्याय व राघव द्वारा की गई।
नवा रायपुर प्रीमियम लीग 2026 शासकीय सेवकों में खेल भावना, टीमवर्क और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में उभर रही है।
Read More : प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिस का बदल गया पता, नाम भी बदला, जानिए नए दफ्तर में क्या है खास

