फ्री में देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस 2026 परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल? जान लें कैसे और कहां से पा सकेंगे मुफ्त पास

फ्री में देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस 2026 परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल? जान लें कैसे और कहां से पा सकेंगे मुफ्त पास

Republic Day 2026: नई दिल्ली। समूचे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ जोर-शोर से चल रही हैं। भारत, इस वर्ष 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2026) प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक होती है। 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली भव्य परेड को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में यदि इस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। इस खबर के जरिए हम जानते हैं कि ये फ्री पास कैसे और कहां से मिलेंगे।

कहां से और कब बुक कर सकेंगे फ्री पास?

रक्षा मंत्रालय ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2026 परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए फ्री पास की घोषणा की है। इस रिहर्सल को देखने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस रिहर्सल के लिए फ्री पास 15 और 16 तारीख को मिलेंगे और इन्हें मुफ्त में बुक किया जा सकता है। इन पास को www.aamantran.mod.gov.in वेबसाइट या आमंत्रण मोबाइल ऐप के ज़रिए बुक किए जा सकता है। 

कब होगी फुल ड्रेस रिहर्सल?

बता दें कि इस साल फुल ड्रेस रिहर्सल इस महीने की 23 तारीख को होगी। 

क्या है इस साल की मुख्य थीम?

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की मुख्य थीम ‘वंदे मातरम्’ है। 

परेड के लिए टिकट बुक

टिकट बुक करने हेतु सबसे पहले aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रमों की लिस्ट में से गणतंत्र दिवस परेड वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लीजिए। सबसे पहले आईडी और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन होगा और फिर टिकट के नंबर के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। आप इस प्रोसीजर को फॉलो करके गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली परेड को लाइव देख सकते हैं। टिकट की कीमत सीटों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली में सेवा भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, इन जगहों पर टिकट काउंटर खोले जाते हैं। 


Related Articles