दुर्ग में चिट्टा रैकेट…महिला सरगना समेत 9 गिरफ्तार, 52 ग्राम सिंथेटिक हेरोइन और 9 लाख कैश जब्त, पंजाब से फैला था नेटवर्क

दुर्ग में चिट्टा रैकेट…महिला सरगना समेत 9 गिरफ्तार, 52 ग्राम सिंथेटिक हेरोइन और 9 लाख कैश जब्त, पंजाब से फैला था नेटवर्क

दुर्ग पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब से दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में सिंथेटिक हेरोइन (चिट्टा) बेचने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में एक महिला सरगना सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 52 ग्राम चिट्टा, डोडा चूरा, एक स्विफ्ट कार, 9 मोबाइल और करीब 9 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि जामुल थाना क्षेत्र के ढांचा भवन कुरूद इलाके में महिला अपने बेटे के साथ मिलकर पंजाब से चिट्टा मंगवाकर बेच रही है।

महिला के घर छापा, भारी मात्रा में नशा बरामद

सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर छापा मारा। तलाशी के दौरान महिला के घर से 33.360 ग्राम सिंथेटिक हेरोइन (चिट्टा) और 281.85 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पंजाब से चिट्टा मंगवाकर 20 हजार रुपए प्रति ग्राम की दर से बेचती थी और उसका बेटा ग्राहकों तक इसे पहुंचाता था।

पंजाब से मंगवाकर करती थी चिट्टा की बिक्री

पुलिस ने महिला की निशानदेही पर चिट्टा बिक्री से कमाए गए 8 लाख 90 हजार 400 रुपए कैश भी बरामद किए। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चिट्टा किस माध्यम से पंजाब से मंगवाया जा रहा था और इस नेटवर्क में अन्य कौन-कौन शामिल हैं।

खुर्सीपार में दूसरी बड़ी कार्रवाई

इसी अभियान के तहत पुलिस को खुर्सीपार थाना क्षेत्र में दूसरी सफलता मिली। मिनी स्टेडियम सुलभ शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े मिथिलेश पाठक और परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिंटू डेफिनेट को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

दो आरोपियों के पास से चिट्टा जब्त

दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 8 ग्राम और 6 ग्राम सिंथेटिक चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भी पंजाब से चिट्टा लाकर भिलाई और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।

खुर्सीपार में फैला था चिट्टा सप्लाई नेटवर्क

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दीपक गुप्ता, निहाल राय, लोकेश अवस्थी, रणदीप सिंह और मोहम्मद अल्ताफ को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह खुर्सीपार, न्यू खुर्सीपार, सेक्टर-1 भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में नशे की खेप की सप्लाई कर रहा था।

दो अलग-अलग मामलों में दर्ज हुआ केस

इस पूरे मामले में पुलिस ने दो थानों में केस दर्ज किया है। जामुल थाने में अपराध क्रमांक 03/2026 और खुर्सीपार थाने में अपराध क्रमांक 02/2026 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21(ख) और 27 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

24 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से कुल 51.73 ग्राम चिट्टा, 281.85 ग्राम डोडा चूरा, एक स्विफ्ट कार, 9 मोबाइल और 8.91 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रही है।

रैकेट की जड़ें तलाश रही पुलिस

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। नशे के इस रैकेट को पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अब पंजाब कनेक्शन, कोरियर नेटवर्क और बड़े सप्लायरों की तलाश में जुटी है। साथ ही सभी आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Read More : झीरम घाटी कांड पर नार्कोटेस्ट की मांग पड़ी भारी, CG कांग्रेस ने विकास तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता पद से हटाया, अनुशासनहीनता मानकर नोटिस जारी


Related Articles