Raipur Road Accident : रायपुर के झाबक पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम को सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।
अमित साहू ने बताया कि वे शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक से घर लौटते वक्त झाबक पेट्रोल पंप के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। तभी भनपुरी की ओर से आ रही TVS XL को ट्रक (CG 10 C 7416) के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। जो कि ड्यूटी से घर लौट रहा था।
हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेन्द्र मडामे, निवासी सुर्या नगर गोगांव के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को एम्बुलेंस के जरिए मेकाहारा अस्पताल के मॉर्चुरी भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : तमनार में प्रदर्शनकारियों ने महिला आरक्षक के कपड़े फाड़े, खेत में गिराकर घसीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

