Raigarh Theft News : दो सूने घरों से 74 हजार की चोरी, नकाबपोश चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Raigarh Theft News : दो सूने घरों से 74 हजार की चोरी, नकाबपोश चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Raigarh Theft News : रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने दो सूने घरों को निशाना बनाया। चोरों ने नकदी और घर के सामान पर हाथ साफ किया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाली गीता साहू और भानू प्रकाश कुर्रे का परिवार अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। जब दोनों परिवार वापस लौटे तो देखा कि उनके घरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था।

जांच करने पर गीता साहू को पता चला कि उसके घर से नकद राशि सहित लगभग 46 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है। जबकि भानू प्रकाश कुर्रे के घर से करीब 28 हजार रुपए के सामान चोरी हो चुके थे।

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सोमवार दोपहर के समय 2 से 3 नकाबपोश युवक दिखाई दिए हैं, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

थाने में की गई शिकायत

वारदात के बाद पीड़ित परिवारों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More : बिलासपुर के ATR में दिखा टाइगर, पर्यटक ने मोबाइल पर बनाया वीडियो, बाघ देखकर घबराए फिर खुशी से झूमे


Related Articles