Raigarh Road Accident : रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। धान से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे ग्राम देऊरमाल के पास छाल से घरघोड़ा की ओर जा रहे धान लोड ट्रक के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक काफी दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान विजय उइके, निवासी गेवरा, के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Read More : बिलासपुर के ATR में दिखा टाइगर, पर्यटक ने मोबाइल पर बनाया वीडियो, बाघ देखकर घबराए फिर खुशी से झूमे

