कोरबा में जुआरियों से सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड हुए टीआई कृष्ण कुमार वर्मा को जांच पूरी होने से पहले ही बहाल कर दिया गया। करतला थाना प्रभारी वर्मा को एसपी की स्पेशल टीम ने जुआरियों को नहीं पकड़ने पर दोषी पाया था। जिसके बाद एसपी सिद्धार्य तिवारी ने 19 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया था।
टीआई वर्मा जुआरियों से सांठगांठ का आरोप
टीआई कृष्ण कुमार वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उन्हें संरक्षण दिया। इस मामले की जांच एसपी की स्पेशल टीम ने की थी, जिसमें प्रथम दृष्टया टीआई को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 19 दिसंबर को टीआई वर्मा को निलंबित कर दिया था।
हालांकि, अब जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही टीआई की बहाली कर दी गई है, जिससे पूरे मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस विभाग के भीतर भी इस निर्णय को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बहाली किस आधार पर की गई और क्या जांच आगे भी जारी रहेगी या नहीं। मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
जुआ रेड के बाद हुई थी कार्रवाई
19 दिसंबर 2025 को साइबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम ने थाना करतला क्षेत्र के मेलपाटार जंगल में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस रेड में जुआ खेलते हुए 20 आरोपियों को पकड़ा गया था। मौके से करीब 2.5 लाख रुपए नकद, 23 बाइक, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
टीआई पर लगा लापरवाही का आरोप
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ जैसे सामाजिक अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद थाना प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा पर कर्तव्य में लापरवाही के आरोप लगे थे। इसी आधार पर उन्हें 19 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था।
Read More : बिलासपुर में न्यू-ईयर से पहले पुलिस अलर्ट, देर रात शराब पीकर घूमने वाले युवकों को खदेड़ा, 16 गिरफ्तार

