KBC Season 17 : झारखंड के CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब ने रचा इतिहास, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीते 1 करोड़

KBC Season 17 : झारखंड के CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब ने रचा इतिहास, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीते 1 करोड़

KBC Season 17 : झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा निवासी CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने “कौन बनेगा करोड़पति” में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले वे पहले CRPF अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनकी 15 वर्षो के मेहनत, संघर्ष और पिता की सलाह है. उनका एक करोड़ रुपया जितने वाली यह एपिसोड 30 दिसंबर31 दिसंबर,2025 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

एक करोड़ की धनराशि जीतने वाले CRPF अधिकारी (इंस्पेक्टर)बिप्लब विश्वास, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल अभियान में तैनात हैं. ड्यूटी के बाद, जब भी उन्हें अतरिक्त समय मिलता था वह “कौन बनेगा करोड़पति ” के प्रसारित एपिसोड को देखते और उसमें पूछे गए सवालों को हल किया करते थे. बिप्लब विश्वास ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें सलाह देते हुए, “कौन बनेगा करोड़पति” में जाने के लिए प्रेरणा देते थे. ड्यूटी करते हुए लगभग 15 सालों के संघर्ष के बाद उन्हें आखिरकार सफलता मिली और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया.

अमिताभ अपने बंगले पर देंगे डिनर

CRPF अधिकारी बिप्लब विश्वास ने बताया कि उन्होंने शो में पहले 10 सवाल (पहला व दूसरा पड़ाव) बिना किसी लाइफलाइन के ही पार कर लिया. इतना ही नहीं, कौन बनेगा करोड़पति शो के “सुपर संधुक” राउंड में भी उन्होंने बिना गलती किए सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर देकर दर्शकों का बल्कि फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया. उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने घोषणा की कि वे बिप्लब विश्वास और उनके परिवार को अपने बंगले (घर) पर डिनर के लिए आमंत्रित करेंगे. साथ ही उन्हें एक लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की गई.

2021 में पत्नी और पिता को खोया

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले बिप्लब विश्वास का पूरा परिवार रांची के डोरंडा इलाके में रहता है. बिप्लब विश्वास एकाएक अपने परिवार को याद करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान वर्ष 2021 में उनकी पत्नी और पिता दोनो का निधन हो गया. इतनी बड़ी पीड़ा के बाद उनका हौसला नहीं टूटा. आखिरकार उन्होंने 15 वर्षो के अपने संघर्ष को जीत में तब्दील करते हुए 1 करोड़ रुपये की धनराशि ली. उनकी इस उपलब्धि पर देश की केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी समेत राजधानी रांची के कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामना दी.

1 करोड़ रुपये की धनराशि के अलावा मिले ये ईनाम

बिप्लब विश्वास को 1 करोड़ रुपये की धनराशि के अलावा मारुति सुजुकी विक्टोरियाज (टॉप मॉडल) कार, एक ई-बाइक, एक सोने का सिक्का, इसके साथ ही डॉ फिक्सिट कंपनी की ओर से उन्हें 50 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर सहित कई अन्य उपहार मिले हैं. CRPF की अनुशासन ड्यूटी के साथ लगभग 15 वर्षों की तपस्या को मुकाम तक पहुंचा कर बिप्लब विश्वास करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं.

Read More : अरावली पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, CJI की बेंच केंद्र समेत राज्‍यों को जारी किया नोटिस


Related Articles