Jashpur Road Accident : जशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर काईकछार के पास दो बड़े ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। टक्कर के बाद ट्रकों के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।
दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह डैमेज होने के कारण ड्राइवरों को बाहर निकालना आसान नहीं था। इसके बाद कटर मशीन की मदद से ट्रकों को काटा गया और काफी मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा जशपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
घना कोहरा और तेज रफ्तार बने हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी काफी कम थी। साथ ही ट्रकों की तेज रफ्तार को भी इस हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में कोयला (हार्ड कोक) लोड था, जो झारखंड के बालूमात से छत्तीसगढ़ के कोरबा या चांपा की ओर जा रहा था। इस ट्रक का नंबर CG 12 DU 6971 है। वहीं दूसरा ट्रक मक्का दाना लेकर छत्तीसगढ़ से झारखंड के हजारीबाग की ओर जा रहा था, जिसका नंबर JH 09 BJ 9624 बताया गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवरों की हुई पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवरों की पहचान भी हो गई है। हार्ड कोक लोड ट्रक चला रहे ड्राइवर का नाम निलेश केरकेट्टा उर्फ निलेश लकड़ा (उम्र 30 वर्ष) था। वो जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ओढका गांव का निवासी था। दूसरे ट्रक के ड्राइवर की पहचान अमित सोनी (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो झारखंड (हजारीबाग/धनबाद क्षेत्र) का रहने वाला बताया जा रहा है।
हादसे के बाद NH-43 पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को कंट्रोल किया। वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए गाड़ियों को निकाला गया।
फिलहाल जशपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस तेज रफ्तार, कोहरे और सड़क की स्थिति सहित सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
सिटी कोतवाली जशपुर के थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे जशपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर काईकछार के पास दो मालवाहक ट्रकों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हुई। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंसे हुए थे। उन्हें कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।
Read More : मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर पुलिस का कड़ा एक्शन, सात गिरफ्तार, बजरंग दल का विरोध तेज

