Raipur Magneto Mall Vandalism: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर पुलिस का कड़ा एक्शन, सात गिरफ्तार, बजरंग दल का विरोध तेज

Raipur Magneto Mall Vandalism: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ पर पुलिस का कड़ा एक्शन, सात गिरफ्तार, बजरंग दल का विरोध तेज

Raipur Magneto Mall Vandalism : रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस सजावट को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सात युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इसी कार्रवाई को लेकर बजरंग दल खुलकर विरोध में आ गया है और संगठन ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की घोषणा की है। हालात को देखते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह मामला 24 दिसंबर का है, जब मॉल में लगे क्रिसमस डेकोरेशन को कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए नुकसान पहुंचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश शुरू की और जांच आगे बढ़ाई।

पहचान पुख्ता होने के बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक नाबालिग को जुवेनाइल कानून के तहत निरुद्ध किया गया है। बाकी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि और भी तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। संगठन के सदस्यों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर स्वयं गिरफ्तारी देने की तैयारी की है। संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने थाने और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

Read More : बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक वारदात, सरेंडर नक्सली की धारदार हथियार से हत्या, मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट


Related Articles