Jashpur Operation Shankhnaad : जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत गौवंश संरक्षण कानून में बड़ी कार्रवाई की है। चौकी सोन क्यारी क्षेत्र के ग्राम तालासिली में गौवंश का वध कर मांस खाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 7 किलोग्राम गौमांस भी जब्त किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला ग्राम छून्दरू पाठ निवासी छवि यादव (35) की शिकायत के बाद सामने आया। यादव ने चौकी सोन क्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 दिसंबर की शाम ग्राम तालासिली निवासी सरीफ तिग्गा, इशाक तिग्गा, घनश्याम यादव और एक अन्य व्यक्ति उसके पड़ोसी खुलेश्वर यादव के बछड़े को खरीदने के लिए मोलभाव कर रहे थे।
अगले दिन, 25 दिसंबर की सुबह, प्रार्थी के पिता ने गांव के पास एक झाड़ी के समीप भारी मात्रा में खून देखा। इसकी सूचना मिलने पर छवि यादव भी मौके पर पहुंचे। खून के निशान देखकर उन्हें किसी बड़े जानवर के वध की आशंका हुई।
यादव ने खुलेश्वर यादव से दोबारा पूछताछ की, तो उसने बताया कि 24 दिसंबर की शाम आरोपी फिर से आए थे और बछड़े को खरीदकर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद प्रार्थी को विश्वास हो गया कि बछड़े का वध कर उसका मांस बनाया गया है।
त्वरित कार्रवाई में 7 किलो गौ मांस बरामद, तीन गिरफ्तार
सोन क्यारी पुलिस चौकी में छवि यादव की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम तुरंत ग्राम तालासिली पहुंची और आरोपियों के घरों की तलाशी ली। इस दौरान सरीफ तिग्गा के घर से लगभग 7 किलो मांस बरामद किया गया। पशु चिकित्सक की जांच में यह मांस गौ वंश का पाया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सबूतों के आधार पर सरीफ तिग्गा (30), इशाक तिग्गा (50) और घनश्याम यादव (32) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोन क्यारी क्षेत्र में गौ वंश वध की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 किलो मांस और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत जिले में गौ संरक्षण कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
Read More : गर्लफ्रेंड की शादी से दुखी बॉयफ्रेंड ने लगाई फांसी, मरने से पहले बनाया VIDEO, ढाई साल से चल रहा था अफेयर

