Elephant Attack in Raigarh : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वो शाम के समय मवेशी लेने जंगल की ओर गया था, जहां अचानक हाथी से उसका सामना हो गया। घटना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लोटान निवासी लोकनाथ यादव (55) बुधवार शाम मवेशी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान जब वह लोटान-बकालो क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 662 आरएफ (रिजर्व फॉरेस्ट) में पहुंचा, तो अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया।
हाथी ने लोकनाथ यादव पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन अमला ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।
परिजनों को दी गई तात्कालिक सहायता
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, क्षेत्र में एक सिंगल हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद लोटान और आसपास के गांवों में पहले ही मुनादी कराई गई थी, ताकि लोग अकेले जंगल की ओर न जाएं।
घटना के बाद मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही आगे मिलने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

