Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की हार से शुरूआत, गोवा ने छह विकेट से दी मात

Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की हार से शुरूआत, गोवा ने छह विकेट से दी मात

Vijay Hazare Trophy 2025-26 : विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने खराब शुरुआत की है। गोवा के साथ खेले गए पहले मुकाबले में टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 48.5 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में गोवा ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

छत्तीसगढ़ की पारी: शुरूआती धीमी रही, बेहतर फिनिश भी नहीं मिला

छत्तीसगढ़ की ओर से आयुष पांडे और अनुज तिवारी ओपनिंग करने उतरे। डेब्यू कर रहे पांडे की बल्लेबाजी काफी धीमी रही, 48 गेंद खेलकर वो केवल 17 रन ही बना पाए। वहीं अनुज तिवारी की शुरुआत में बैंलेंस दिखा, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए। तिवारी ने 27 गेंदों में 29 रन जड़े।

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में डेब्यू कर रहे मयंक वर्मा (विकेटकीपर) ने 79 गेंदों में 64 रन और कप्तान अमनदीप खरे ने 75 गेंदों में 76 रन बनाकर टीम को संभाला। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। पांच बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। और 48.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गई।

गोवा की गेंदबाजी: गायकवाड़–कौशिक का असर

गोवा की ओर से कप्तान दीप्राज गायकवाड़ और वी. कौशिक सबसे सफल गेंदबाज रहे।

  • दीप्राज गायकवाड़ ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके।
  • वी. कौशिक ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

गोवा की टीम ने 44 ओवर में ही टीम ने जीत हासिल कर ली

234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम ने 44.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गोवा की ओर से स्नेहल कौथांकर ने 116 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। शुरुआत से अंत तक क्रीज पर टिके रहकर उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाया।

उनका साथ काश्यप बाखले ने दिया, जिन्होंने 68 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके अलावा ललित यादव ने 47 गेंदों में 43 रन की उपयोगी पारी खेली। कप्तान दीप्राज गायकवाड़ 12 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।

लो स्कोरिंग मैच में छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी बेअसर

छत्तीसगढ़ के गेंदबाज गोवा के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। शुभम अग्रवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट लिए। अजय मंडल को 1 विकेट मिला।हालांकि बाकी गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे, जिससे गोवा को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

संक्षेप में स्कोर

  • छत्तीसगढ़: 233 रन (48.5 ओवर)
  • गोवा: 234/4 (44.1 ओवर)
  • मैन ऑफ द मैच: स्नेहल कौथांकर
  • परिणाम: गोवा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
  • टॉस विनिंग टीम: गोवा
  • मैच वेन्यू: जयपुर

दोनों टीम की प्लेइंग XI

छत्तीसगढ़ (प्लेइंग XI): आयुष पांडे, अनुज तिवारी, अमनदीप खरे (कप्तान), संजीत देसाई, मयंक वर्मा (विकेटकीपर), अजय जादव मंडल, विकल्प तिवारी, मयंक यादव, शुभम अग्रवाल, रवि किरण, सौरभ मजूमदार।

गोवा (प्लेइंग XI): राजशेखर हरिकांत (विकेटकीपर), स्नेहल कौथांकर, दीप्रज गायकवाड़ (कप्तान), काश्यप बाखले, अभिनव तेजराना, सुयश प्रभुदेसाई, ललित यादव, समित मिश्रा, दर्शन मिसाल, विकाश कंवर सिंह, वसुकि कौशिक।

Read More : ठंडा भजिया लाने से नाराज दोस्त ने की युवक की हत्या, लाश के पास बैठकर रोता रहा आरोपी


Related Articles