बिलासपुर में रंगरलिया मनाते युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है। सरकंडा के बिरकोना रोड स्थित पत्रकार कॉलोनी में पुलिस की टीम ने दबिश दी तब मकान में दो युवतियां और पांच युवक मिले। जिन्हें पुलिस थाने ले गई और उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई।
घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। थाने में शराब के नशे में हंगामा मचाने पर युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं, युवतियों के परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश दी गई।
युवकों ने एमआर बताकर किराए पर लिया था मकान
दरअसल, सरकंडा के बिरकोना रोड स्थित पत्रकार कॉलोनी में दो युवकों ने खुद को एमआर बताकर मकान किराए पर लिया था। युवक जब मकान में रहने लगे, तब दिन भर बाहर रहते और रात में शराबखोरी करते थे।
वहीं, आए दिन संदिग्ध युवतियां भी उनके पास आती थी। उनकी हरकतों से परेशान होकर कॉलोनी में रहने वाले पत्रकारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही मकान मालिक से भी शिकायत की।
पुलिस की रेड, शराब के नशे में मिले युवक-युवतियां
लगातार शिकायतों के बाद रविवार (21 दिसंबर) की रात एसएसपी रजनेश सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने सरकंडा पुलिस की टीम को रेड मारने के निर्देश दिए।
पुलिस मौके पर पहुंची तब अशोक नगर बिरकोना रोड स्थित पत्रकार कालोनी के एक मकान में कुछ युवक-युवतियां शराब पीकर संदिग्ध हालत में मिले।
जिस पर टीआई प्रदीप आर्य ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस की टीम पांच युवकों व दो युवतियों को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान युवकों की तीन बाइक को भी जब्त किया गया। थाने में ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने पर युवक और युवतियां शराब के नशे में मिलीं।
युवतियों के परिजन को बुलाया थाना
टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि कॉलोनी में शराब पीकर हंगामा मचाने पर युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत अलग से कार्रवाई की गई है।
वहीं, युवतियों के परिजन को थाने बुलाया गया। उनके सामने युवतियों को समझाइश देकर छोड़ा गया। गिरफ्तार युवकों में लिंक रोड के शुभमंगल अपार्टमेंट निवासी आदित्य वस्त्रकार (33), जूना बिलासपुर निवासी लक्की देवांगन (28),
अशोक नगर पत्रकार कॉलोनी निवासी आशीष साहू (26), जूना बिलासपुर के देवांगन मोहल्ला निवासी वंश देवांगन (22) और कोरिया के चरचा थाना के ग्राम नगर निवासी विपुल दुबे (26) शामिल हैं।
Read More : BCCI ने नए साल से पहले महिला खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, प्लेयर्स की सैलरी में हुआ बंपर इजाफा

