RKM फैक्ट्री मामले में और एक मजदूर की मौत, रायगढ़ में 2 माह से चल रहा था ईलाज, लिफ्ट गिरने से हुई थी घटना

RKM फैक्ट्री मामले में और एक मजदूर की मौत, रायगढ़ में 2 माह से चल रहा था ईलाज, लिफ्ट गिरने से हुई थी घटना

सक्ती जिले के डभरा स्थित RKM पावर प्लांट में बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से अचानक गिर गई थी। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो हुई थी और 6 मजदूर घायल थे। जिनका ईलाज चल रहा था। जहां शनिवार को एक और मजदूर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह में घटना घटित हुई थी। घटना में 4 मजदूरों की मौत हुई थी और सभी घायलों को गंभीर हालत में जिंदल फोर्टिस अस्पताल लाया गया था।

जहां त्रिकुंडा थाना चेरा का रहने वाला बलराम यादव 38 साल का भी ईलाज जारी था। उसकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो सकी और तकरीबन 2 माह बाद शनिवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां कोतरा रोड पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना में इनकी हुई मौत

आरकेएम फैक्ट्री में हुए हादसे में मिश्री लाल व बबलू प्रसाद गुप्ता की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि घायल मजदूरों को गंभीर हालत में डभरा क्षेत्र से जिंदल फोर्टिस अस्पताल लाया गया।

जहां अंजनी कुमार कनोजिया व रविन्द्र कुमार बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं शनिवार को बलराम यादव की मौत हो गई।

Read More : बाइक पर बीच में बिठाकर दुर्ग से रायपुर तक लाए थे युवती की लाश, न्यू राजेन्द्र नगर मर्डर मिस्ट्री सुलझी, इस हत्या ने खोले कई राज


Related Articles