Bhilai Theft News : भिलाई में मंदिरों में लगातार हो रही चोरी के मामलों में पुलिस ने सीरियल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल बाइक, औजार और करीब दो लाख रुपये का कीमती सामान जब्त किया गया है।
बाइक में सब्बल लेकर घूम रहे थे
पुलिस के अनुसार भिलाई शहर के कई थाना क्षेत्रों में मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। इसी बीच पुलिस को सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे रहने वाले दो युवकों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। ये युवक रात में मुंगेली आरटीओ से रजिस्टर्ड बाइक से घूमते और दिन में घर के अंदर रहते थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम रामचंद राठौर (29 वर्ष), निवासी गोरसी जतहरी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश) और मुकेश जायसवाल (28 वर्ष), निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली बताया। तलाशी के दौरान उनकी होंडा साइन बाइक (CG 28 L 4683) की डिक्की से चोरी में इस्तेमाल एक सब्बल बरामद हुआ। सख्त पूछताछ में दोनों ने मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि रामचंद राठौर पूर्व में करगी रोड कोटा स्थित ज्वेलरी दुकान और बिलासपुर के मकानों में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। वहीं, मुकेश जायसवाल दुष्कर्म के एक मामले में बिलासपुर जेल में बंद रह चुका है।
दोनों की पहचान जेल में ही हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद दोनों भिलाई में आकर आकाशगंगा मिलाई फल मंडी में हमाली करने लगे और किराए के मकान में रहकर मंदिरों की रेकी कर चोरी करने लगे।
पांच मंदिरों को बनाया था निशाना
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 7 अगस्त 2025 की रात फल मंडी पावर हाउस स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की थी। इसके बाद 5 नवंबर को सेक्टर-5 कांची कमाछी मंदिर, 12 नवंबर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर, 14 दिसंबर को काली मंदिर सुपेला में चोरी की और 15-16 दिसंबर की रात सेक्टर-6 बालाजी मंदिर में चोरी करने की कोशिश की।
चोरी किए गए चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटे और अन्य जेवरात उन्होंने अनूपपुर के ज्वेलर विकास सोनी को बेच दिए थे।
चोरी का सामान खरीदने वाले को भी किया गिरफ्तार
पुलिस ने ज्वेलर्स विकास सोनी (40 वर्ष), निवासी अमरकंटक रोड, वार्ड नंबर 13, अनूपपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, सब्बल, मोबाइल, टैबलेट, 6693 रुपये नकद और मंदिरों से चोरी किए गए करीब दो लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

