Pakistan Earthquake News: इस्लामाबाद। पाकिस्तान भूकंप के झटकों से हिल गया। शनिवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर पाकिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश: 33.39 N, देशांतर: 72.28 E पर रहा। शनिवार सुबह आए भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर पर रही।
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। किसी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है। इसके पहले भी पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 16 दिसंबर (मंगलवार) को बलूचिस्तान और कराची में भूकंप के झटके लगे थे।
16 दिसंबर को 5.2 तीव्रता का आया था भूकंप
मंगलवार को जो भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर उसकी 5.2 की तीव्रत दर्ज की गई। इसका केंद्र बलूचिस्तान के सोनमियानी इलाके के पास था। इस भूकंप के झटके पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची और बलूचिस्तान राज्य के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए थे।
भूकंप के लिए काफी संवेदनशील है ये इलाका
वैज्ञानिकों के मुताबिक, बलूचिस्तान और दक्षिणी पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। यहां इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स का टकराव होता है। पाकिस्तान में अक्सर ऐसे मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

