Gold-Silver Rate Today: नई दिल्ली। सोने की कीमत और बढ़ गई है। 18 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई में कीमत 134520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। घरेलू और वैश्विक बाजारों में सोने की डिमांड बढ़ी है। अमेरिकी डॉलर सूचकांक दो महीने के निचले स्तर पर आ जाने से डॉलर में होने वाला सराफा कारोबार अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अधिक किफायती हो गया है। वैश्विक बाजारों में सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब मंडरा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,321.06 डॉलर प्रति औंस पर है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में गोल्ड रेट…
दिल्ली में सोने की कीमत
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 134670 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 123460 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 123310 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 134520 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पुणे और बेंगलुरु में कीमत
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 134520 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 123310 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी की कीमत
सोने की ही तरह चांदी में भी गुरुवार की सुबह तेजी है। भाव 208100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 66.52 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सप्लाई में कमी, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, सिल्वर ETF में अच्छा निवेश और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में और कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते चांदी में उछाल है। चांदी में तेजी को उन रिपोर्ट्स से और बल मिला है, जिनमें कहा जा रहा है कि चीन साल 2026 से चांदी के निर्यात पर रोक लगाने की योजना बना रहा है। ऐसा हुआ तो वैश्विक बाजार में दबाव बढ़ेगा। चीन का चांदी भंडार एक दशक के सबसे निचले स्तर पर है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

