CG Road Accident : रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक से काम कर घर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पुटकापुरी निवासी दयानंद महंत (38) अपनी पत्नी सेवती महंत के साथ सहदेवपाली स्थित प्रोग्रेस टाइल्स फैक्ट्री में काम करता था। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे दोनों बाइक से फैक्ट्री पहुंचे थे। शाम को काम खत्म होने के बाद पति-पत्नी बाइक से घर लौट रहे थे।
ट्रेलर के पहिए की चपेट में आई
इसी दौरान पटेलपाली से तरकेला जाने वाले मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रेलर के ड्राइवर ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सेवती महंत बाइक से गिर गई और ट्रेलर के चक्के की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दयानंद महंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।
सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायल युवक का इलाज जारी है।
Read More : दुर्ग में 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाइयों समेत 46 हजार का माल जब्त, NDPS के तहत की गई कार्रवाई

