Dantewada SDOP Attack: दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ SDOP तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां अचानक हुए इस हमले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
हमले में SDOP तोमेश वर्मा के सिर समेत गले के पास गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण सतर्कता बरती जा रही है।
दुर्ग निवासी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू के रूप में हुई है, जो दुर्ग जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
महिला के साथ दंतेवाड़ा पहुंचा था आरोपी
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी रविशंकर साहू रजनिशा वर्मा नामक महिला के साथ दंतेवाड़ा पहुंचा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी सुकमा से SDOP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक आया और मौका मिलते ही हमला कर दिया। इस एंगल से पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक महिला द्वारा रेप का गंभीर आरोप लगाया गया था, जिस मामले में वह फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं। आरोप लगाने वाली वही महिला अब एक युवक के साथ मिलकर एसडीओपी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सामने आई है।
एसडीओपी तोमेश वर्मा महिला को लगातार परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने एक युवक के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। वर्तमान में एसडीओपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले में पदस्थ है और वह दंतेवाड़ा एक केस की विवेचना के सिलसिले में पहुंचा हुआ था, इसी दौरान सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह घटना हुई।
सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
एडिशनल एसपी आरके बर्मन के मुताबिक हमलावर और घायल एसडीओपी के बीच दुर्ग में चल रहे अदालती केस की वजह से आपसी रंजिश चल रही थी। हमले की एक वजह यह भी बताई जा रही है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिनदहाड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की समीक्षा की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Read More : रायपुर-मुंबई समेत 30 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2434 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन

