Stock Market Update Today: नई दिल्ली। शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में जोरदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 365 अंक की छलांग लगाकर 84,846.83 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 103.60 अंक ऊपर 25,919.15 पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ बाजार में उत्साह नजर आ रहा है। मार्केट में आज कुल 1,347 शेयर बढ़त में हैं, 761 शेयर गिरावट में और 180 शेयर स्थिर हैं। निफ्टी में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और एलएंडटी जैसे बड़े शेयर तेजी में नजर आए। वहीं, श्रीयम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, डीआर रेड्डीज़ लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में आज की तेजी निवेशकों के भरोसे और सकारात्मक कारोबारी संकेतों से आई है। हफ्ते के आखिरी दिन यह तेजी एक मजबूत माहौल का संकेत देती है और आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए निवेशकों के लिए उत्साह बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।
आज इन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी
- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को 2.83 करोड़ अतिरिक्त शेयर बेच दिए। ये शेयर ₹31.60 प्रति शेयर के हिसाब से बिकी, और कुल लेनदेन ₹90.27 करोड़ का रहा। यह तीसरे लगातार दिन उनका स्टेक सेल है।
- स्विगी, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज और बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट: इन कंपनियों के शेयर शुक्रवार के सत्र में निवेशकों की नजर में रहेंगे, क्योंकि NSE ने इन शेयरों को 31 दिसंबर से फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल करने का ऐलान किया है।
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और कोल इंडिया: बीपीसीएल ने गुरुवार को बोर्ड से मंजूरी दी है कि वे कोल इंडिया के साथ मिलकर महाराष्ट्र के वेस्टर्न कोलफिल्ड्स में कोयला गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट शुरू करें। यह योजना आवश्यक रेगुलेटरी मंजूरी मिलने पर लागू होगी।
- एचसीएल टेक: आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज (HPE) के टेलीकॉम सॉल्यूशंस बिजनेस को खरीदने के लिए समझौता किया है।
- भारती एयरटेल: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को बोर्ड की मंजूरी से 39.23 करोड़ पार्टली पे-अप इक्विटी शेयर पर ₹401.25 प्रति शेयर की पहली और अंतिम कॉल की घोषणा की। इसमें ₹397.50 का प्रीमियम शामिल है।

