India vs South Africa T20 Match Time: अहमदाबाद। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में अभी लीड बनाए हुए है और उसकी कोशिश होगी कि अगला मैच जीतकर इसे जीता जाए। इस बीच शुक्रवार को मैच कितने बजे शुरू होगा और टॉस का टाइम क्या रहेगा, ये जान लीजिए, ताकि आपका मैच छूट न जाए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांचवां टी20 मैच
साउथ अफ्रीकी टीम का भारत का लंबा दौरा अब खत्म होने को है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अब तक जो चार मैच हुए हैं, उसमें से चौथा मुकाबला खराब मौसम के कारण रद कर दिया गया था। लेकिन इससे पहले जो तीन मैच हुए, उसमें से दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए, वहीं एक में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी। अब आखिरी मैच से ही सीरीज का फैसला होगा। हालांकि आज का मैच हारकर भी टीम इंडिया सीरीज हारेगी नहीं, ये बराबरी पर समाप्त होगी। वहीं अगर भारत ने आखिरी मैच अपने नाम कर लिया तो सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगी।
शाम को सात बजे से शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 पांचवां मुकाबला
आज अहमदाबाद में होने वाले मैच की टाइमिंग की बात की जाए तो ये शाम को सात बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। अहमदाबाद के अभी के मौसम के हिसाब से अंदाजा लगाय जा रहा है कि मैच होगा, इस बार मौसम रुकावट नहीं डाल पाएगा। यानी चौथे मैच में जिस तरह से मजा किरकिरा हुआ था, वो इस बार होते हुए नजर नहीं आता। मैच शाम को सात बजे से शुरू होकर रात को 11 बजे तक चल सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पूरी सीरीज के टेलीकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच लाइव देखना चाहते हैं तो उसे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, वहीं अगर मैच को लाइव मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। साथ ही अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो वहां भी जियो हॉट स्टार एप पर लाइव मैच का आनंद लिया जा सकता है। देखना होगा कि सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

