रायपुर में नशे की महफिल का पर्दाफाश, फार्महाउस में रेव पार्टी करते पकड़े गए 22 युवक-युवतियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में नशे की महफिल का पर्दाफाश, फार्महाउस में रेव पार्टी करते पकड़े गए 22 युवक-युवतियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rave Party in Raipur रायपुर। नए साल के जश्न से पहले राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। जहां एक ओर शहर में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा जश्न के नाम पर नशे में लिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने विधानसभा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में स्थित एक फॉर्म हाउस में अवैध पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और फॉर्म हाउस में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान वहां मौजूद सभी युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। इसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल के मद्देनजर नशे और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Read More : छत्तीसगढ़ की 7 ट्रेनें कैंसिल, 26 जनवरी से 14 फरवरी के बीच नहीं चलेंगी गाड़ियां, देखें लिस्ट


Related Articles