Bhilai Crime News: भिलाई शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुपेला थाना क्षेत्र के चंद्रा मौर्य अंडरब्रिज के पास नाली में रखी एक बोरी से महिला का शव बरामद किया गया। बोरी से बाहर निकला हाथ राहगीरों की नजर में आया, जिसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
राहगीरों की सतर्कता से सामने आया मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय अंडरब्रिज के पास से गुजर रहे लोगों ने नाली में एक संदिग्ध बोरी देखी। जब पास जाकर देखा गया तो बोरी से बाहर निकला महिला का हाथ दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर लोग दहशत में आ गए और कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलने के बाद सुपेला थाना पुलिस और Forensic Team मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और बोरी को नाली से बाहर निकलवाया। बोरी खोलने पर उसमें एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को बोरी में बंद कर नाली में फेंका गया। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
CCTV फुटेज और गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे की जांच की जा रही है। महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है।
Read More : पशु तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ्तार

