West Bengal News: कोलकाता। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की चर्चा थी तो अगले दिन यानि 7 दिसंबर को कोलकाता में गीता पाठ के लिए जमा हुए पांच लाख से अधिक सनातनियों ने माहौल को भगवामय कर दिया। कोलकाता के परेड ग्राउंड में उमड़े हिंदुओं ने जहां सनातन की शक्ति का अहसास कराया तो कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार ने एक बार फिर भगवा ए हिंद के संकल्प को दोहराया।
गीता पाठ से CM ममता का किनारा
कोलकाता में गीता प्रचार समिति के सामूहिक गीता पाठ में देश भर से संत महात्मा जुटे तो बड़ी संख्या में हिंदुओं ने भी शक्ति का प्रदर्शन किया। बीजेपी का दावा है कि गीता पाठ के इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान
बंगाल में एक तरफ सनातन का जोर है तो बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कर चुके ममता की पार्टी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर अब खुलकर ममता बनर्जी से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं। 6 दिसंबर को बाबरी का शिलान्यास कर चुके हुमायूं कबीर ने कहा कि 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे। साथ ही ये दावा किया है कि वो अगले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
हुमायूं की ‘बाबरी’ के लिए 3 करोड़ का चंदा
मुर्शिदाबाद में नई बाबरी का निर्माण अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन बंगाल के साथ-साथ यूपी से हुमायूं के समर्थन में लोग मुर्शिदाबाद रह हैं। ईंटें लेकर आ रहे हैं और QR कोड से चंदा दिया जा रहा है। नई बाबरी के लिए 10 लाख ईंटें मुर्शिदाबाद में जमा हो चुकी है। 3 करोड़ के आसपास पैसा जमा हो चुका है। TMC के निलंबित विधायक बाबरी मस्जिद को लेकर मुसलमानों के मदद से गदगद हैं।
रखी गई नए राम मंदिर की नींव
वहीं, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास के रोज ही राम मंदिर के लिए भी भूमि पूजन किया गया है। मुर्शिदाबाद में BJP नेता साखारोव सरकार ने अयोध्या के रामलला मंदिर की तरह नया मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन किया। यहां राम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर शिला प्रतिष्ठा की गई। बहारामपुर में यह मंदिर बहुत विशाल होगा और इसमें एक अस्पताल और एक स्कूल भी होगा।

