Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस रिमांड के बीच वह अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचे. उनके साथ पुलिस भी मौजूद रही.
मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए अमित बघेल
मां के अंतिम संस्कार के लिए अमित बघेल अपने गृह गांव पथरी पहुंचे. उनके साथ पुलिस भी घर पहुंची. वहीं, बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. पुलिस की निगरानी में अमित बघेल की मां की अंतिम यात्रा निकाली गई और अंतिम संस्कार किया गया.
देर रात पहुंची पुलिस
अमित बघेल की मां का निधन 5 दिसंबर की सुबह निधन हो गया था. उनका शव पैतृक गांव पथरी ले जाया गया. लेकिन शाम होने के कारण उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था. पुलिस देर रात अमित बघेल को लेकर उनके गांव पहुंची.
3 दिन की पुलिस रिमांड पर अमित बघेल
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं. 5 दिसंबर 2025 को अमित बघेल रायपुर के देवेंद्र नगर थाना सरेंडर करने के लिए पहुंचे थे. वह 26 दिनों से फरार थे और उनके खिलाफ 12 राज्यों में FIR दर्ज है. जब अमित बघेल सरेंडर करने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने अमित बघेल को रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना हुई थी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने एक बयान दिया था. अमित बघेल ने सिंधी हिंदू समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के प्रति अत्यंत असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इसके साथ ह उन्होंने अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन, स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे देश के महान राष्ट्रनायकों के प्रति भी अनुचित टिप्पणी की थी.
