गोवा जा रही थी बारात, कैंसिल हुई इंडिगो की फ्लाइट तो बारातियों ने रायपुर एयरपोर्ट पर हंगामा काट दिया

गोवा जा रही थी बारात, कैंसिल हुई इंडिगो की फ्लाइट तो बारातियों ने रायपुर एयरपोर्ट पर हंगामा काट दिया

IndiGo Flight Cancellation रायपुर: इंडिगो एयरलाइंस की क्राइसिस से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। तमाम एयरपोर्ट पर देश में यही स्थिति बनी हुई है। यात्री परेशान हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बताया जा रहा है कि फ्लाइट कैंसिल है। रायपुर के एक कारोबारी ने बारात के लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक की थी। एयरपोर्ट पर बाराती निर्धारित समय से पहुंच गए। यहां पहुंचने पर पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया।

सुबह 10 बजे थी फ्लाइट

दरअसल, रायपुर से गोवा जाने वाली फ्लाइट गुरुवार सुबह 10 बजे थी। शादी के लिए पूरी फ्लाइट बुक थी। बाराती जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। फ्लाइट की बुकिंग सात महीने पहले पूरे पैसे देकर कार्रवाई गई थी। बाद में कहा गया कि शाम को डायवर्ट फ्लाइट जाएगी लेकिन वो भी नहीं आई। इसके बाद कार्यक्रम छूट गया। इसी बात को लेकर यात्रियों का गुस्सा एयरपोर्ट पर फूट पड़ा। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है।

इंडिगो कर्मियों के साथ कहासुनी

रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की कई फ्लाइट कैंसिल हैं। समय पर यात्रियों को जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बारात जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों की स्टॉफ के साथ कहासुनी भी हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने स्थिति को संभाला है। इंडिगो के स्टॉफ भी समुचित जानकारी यात्रियों को नहीं दे पा रहे हैं कि फ्लाइट कब आएगी और कब जाएगी। यात्री एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रहे हैं। साथ ही परेशान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। साथ ही यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से हालात और खराब हो रहे हैं। वह इंडिगो के क्रू लगातार परेशान हो रहे हैं क्योंकि फ्लाइट को लेकर उनके पास भी कोई वास्तविक स्थिति नहीं है।


Related Articles